• Uneasy emoji Hindi Meaning


ऊपर वाली इमोजी की तरह ही इस इमोजी का यूज किया जा सकता है । ऊपर वाली इमोजी में चेहरे की मासपेशियों को ज्यादा खींचना पड़ता है । इसमें आप आराम से अपनी फीलिंग शेयर कर सकते है ।

Aching emoji hindi Meaning

  • Aching emoji Hindi Meaning


किसी ने आपका साथ छोड़ दिया या कोई आपको छोड़ कर जाने वाला है तो  चिंता मत करो इस इमोजी को दवाई की तरह यूज करो । इससे अपनी परेशानियों को दूसरों के साथ शेयर करो ।

Misery emoji hindi Meaning

  • Misery emoji Hindi Meaning


आपको जब अपने दुख को दूर करने के लिए कोई आशा की किरण भी ना नजर आए तो अपने इस दुख को दूसरों को समझाने के लिए इस इमोजी का यूज किया जा सकता है । इस इमोजी से इस गहरे दुख की फीलिंग को अच्छे से समझाया जा सकता है ।


Worried emoji Hindi Meaning

  • Worried emoji Hindi Meaning


बहुत ज्यादा चिंता जब होती है किसी चीज को लेकर तो अपनी इस चिंता का वर्णन इस इमोजी से भली प्रकार समझाया जा सकता है । इससे आप अपनो को बता सकते है कि क्या कुछ गलत जो रहा है । किस चीज को लेकर आप चिंतित है । ये सब किसी को बताने के लिए इस इमोजी का प्रयोग करना सही रहेगा ।

Furious emoji Hindi Meaning

  • Furious emoji Hindi Meaning


आप बहुत ज्यादा गुस्से में होते है तो गुस्से के इस समय में आपको किसी से बात नही करनी चाहिए । क्योंकि अगर आप गुस्से से किसी के साथ बात करेंगे तो बात बिगड़ सकती है । क्योंकि गुस्से का जवाब भी गुस्से से ही मिलेगा इसलिए इस इमोजी का यूज कीजिये अपना गुस्सा दिखाने के लिए इससे आप आसानी अपना गुस्सा दिखा सकते है बिना किसी झगड़े के ।


Crying emoji Hindi Meaning

  • Crying emoji Hindi Meaning


आशारहित और थोडी परेशानी महसूस कर रहे है तो इस इमोजी से किसी अपने को बता दो ।


Crying Out Loud emoji Hindi Meaning

  • Crying Out Loud emoji Hindi Meaning


इतना ज्यादा दुख या परेशानी अगर आप महसूस करे कि चिल्लाने का मन करे तो अपनी इस सिचुएशन की जानकारी इस इमोजी से लोगो को दे सकते है ।

Alarmed emoji Hindi Meaning

  • Alarmed emoji Hindi Meaning


कुछ ऐसा हो जाए जिसकी आपको कल्पना भी नही थी या अचानक से कुछ घटना हो जाये तो हमारा फेस ऐसा ही हो जाता है । ऐसी परिस्थिति में ये इमोजी आपकी फीलिंग को सही से लोगो को समझा सकती है ।


Shocked emoji Hindi Meaning


  • Shocked emoji Hindi Meaning


ये इमीजी भी ऊपर वाली की तरह ही यूज की जाती है ।
बस फर्क ये है कि इसमें इसकी आई ब्रो नजर आ रही है ।
बाकी दोनों को यूज एक जैसी कंडीशन में ही होता है ।
किसी को देखकर या सुनकर जब आप शोक रह जाते है तो ये दिखाने के लिए इस इमोजी का यूज किया जा सकता है ।

Frightened emoji Hindi Meaning

  • Frightened emoji Hindi Meaning


ये इमोजी तब यूज की जाती है जब हमारे सिर ( Head ) में कोई चोट लग जाए । क्या आप किसी दीवार, ट्रैन, सांड या और किसी ऐसी चीज से टकरा जाए जिससे आपके सिर ( Head ) की  हालत ऐसी हो जाये । तो अपनी इस हालत के बारे में इस इमोजी के द्वारा लोगो बता सकते है ।


Demoralized emoji Hindi Meaning

  • Demoralized emoji Hindi Meaning


रिलेशनशिप में जब कोई ड्रामा हो जाये या किसी बात को लेकर कोई झगड़ा ना सुलझ पाये तो अपनी इस प्रॉब्लम के बारे में किसी को अगर कुछ आप समझाना चाहते है ये इमोजी आपकी बहुत मदद करने वाली ।इससे आप आराम से अपनी हालत समझा सकते है ।


Mind=Blown emoji Hindi Meaning

  • Mind=Blown emoji Hindi Meaning


क्या आपने कुछ ऐसा सुन लिया है या जान लिया है जिसके बारे में आप पहले कुछ और ही सोचते थे । मतलब कुछ समय बाद अगर किसी की असलियत अचानक से आपके सामने आ जाती है तो आपके फेस का एक्सप्रेशन कुछ ऐसा ही होगा आप अपनी इस भावना को लोगो तक इस इमोजी से बहुत ही शानदार तरीके से पहुँचा सकते है ।

Curios/Nervous emoji Hindi Meaning

  • Curios/Nervous emoji Hindi Meaning


आपकी कोई ऐसी बात जो आप नही चाहते कि किसी को पता चले । अगर किसी को पता चल जाए तो आपका मुँह ऐसा ही बन जायेगा । अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो ये इमोजी आपकी फीलिंग्स को सही से समझा सकती है ।

Anxious emoji Hindi Meaning

  • Anxious emoji Hindi Meaning



उत्सुकता जब आप किसी विषय को लेकर उत्सुक होते है या किसी बात को जानने के लिए इंतजार कर रहे होते हो तो इस इमोजी के जैसी ही हालत होती है । अगर आपने किसी से कुछ पूछा है और उसका जवाब सुनना चाहते है तो इस इमोजी से अपनी उत्सुकता जाहिर कर सकते है ।

Horrified emoji Hindi Meaning

  • Horrified emoji Hindi Meaning


आपको कही पर अगर भूत या जींद या कुछ भी डरावनी चीज नजर आती है तो आप इसके बारे में लोगो को जरूर बताते होंगे जब आप लोगो को इस बारे में बताते है तो इस इमोजी का यूज जरूर करे इस इमोजी के प्रयोग से लोगो को ये सब समझने में काफी मदद मिलेगी ।


Embarrassment emoji Hindi Meaning

  • Embarrassment emoji Hindi Meaning


अगर कोई आपकी जासूसी करे और आप पकड़े जाए तो आपके चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे ही हो जाते है । अपनी इस स्थिति को लोगो को समझाने के लिए इस इमोजी को प्रयोग में लाये । कोई आश्चर्य करने वाली बात सुनने पर भी इस इमोजी से रिप्लाई कर सकते है ।


Crazy – In a Good Way emoji Hindi Meaning

  • Crazy – In a Good Way emoji Hindi Meaning


इस तरह का एक्सप्रेशन चेहरे पर तभी आता है जब आप 7 वे आसमान पर हो और चिंता करने की कोई बात ही ना हो । ऐसे समय मे इस इमोजी से लोगो के साथ अपनी फीलिंग शेयर कर सकते है ।


Dizzy emoji Hindi Meaning

  • Dizzy emoji Hindi Meaning


जब कभी आप हैंगओवर में हो और खुद को दुनिया से अलग महसूस करो या आपका सर घूम रहा हो तो इस इमोजी के द्वारा अपनी हालत का वर्णन कर सकते है ।


Miffed emoji Hindi Meaning

  • Miffed emoji Hindi Meaning



हम सभी की लाईफ में कभी न कभी ऐसा पल जरूर आता है जब गुस्से से बिल्कुल भरे रहते है और दुनिया की कोई परवाह नही करते है । अगर तुम्हारी जिंदगी में भी कभी ऐसा पल आये तो इस इमोजी से उस फीलिंग को  लोगो तक पहुंचा सकते हो । सबसे ज्यादा यूज होने वाली इमोजीस में से ये एक है ।

Grumpy emoji Hindi Meaning

  • Grumpy emoji Hindi Meaning


कभी ऐसा महसूस हो जैसे कि हमारे चारों और जितने भी लोग है सब बेवकूफ है । तो इस इमोजी के साथ अपनी इस भावना को दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ।

Swearing emoji Hindi Meaning

  • Swearing emoji Hindi Meaning


कुछ सुनकर, पढ़कर या देखकर जब चुप रहने का मन ना करे और अपनी अंदर की भड़ास निकालने का मन करे तो इस इमोजी के साथ अपनी भड़ास निकाल सकते है ।



Sick/Unhealthy emoji Hindi Meaning

  • Sick/Unhealthy emoji Hindi Meaning


ऐसा होता है कि हमारी तबीयत खराब हो जाती है और लोग पूछते है कि इतने दिन से कहा था ? या कोई आपका हाल चाल पूछे तो इस इमोजी से आप रिप्लाई कर सकते है और अपनी सेहत का हाल बात सकते है ।


Feverish emoji Hindi Meaning

  • Feverish emoji Hindi Meaning


लास्ट इमोजी की तरह ही इस इमोजी से भी आप अपनी सेहत के बारे में बता सकते है लेकिन इस इमोजी का यूज बुखार के दौरान किया जाता है । आप अपने दोस्तों को बता सकते है कि मुझे बुखार है ।


Injured emoji Hindi Meaning

  • Injured emoji Hindi Meaning


किसी घटना के दौरान हमे हमारे सर, पैर, हाथ या कही भी चोट लग जाती है तो हम कही जा नही पाते है । अगली बार अगर तुम्हारे साथ ऐसा हो और दोस्त पूछे कि तू पार्टी में क्यो नही आया तो अपने जवाब के साथ इस इमोजी को भी चिपका देना ।


Nauseated emoji Hindi Meaning

  • Nauseated emoji Hindi Meaning


खराब खाने, यात्रा के दौरान या खराब मौसम के कारण कोई परेशानी हो जाये जैसे मन का मचलना तो अपनी इस हालत का वर्णन इस इमोजी के कर सकते है ।


Vomiting emoji Hindi Meaning

  • Vomiting emoji Hindi Meaning


कुछ देखने, पढ़ने, या सुनने पर जब मुँह से निकले छि छि तो इस इमोजी से अपनी फीलिंग जाहिर कर सकते है ।
या फिर कभी आप दोस्तो को अपनी उल्टी आने की हालत के बारे में बताने चाहते हो तो तब भी ये इमोजी आपकी मदद करेगी ।

Sneezing emoji Hindi Meaning

  • Sneezing emoji Hindi Meaning


मौसम के बदलने के कारण अक्सर हमे जुकाम की शिकायत हो जाती है । अगर आपको भी जुकाम कुछ लिखने में डिस्टर्ब करे तो इस इमोजी को भेजकर  लोगो को इस बारे में  बता सकते है की मैं कुछ लिख नही सकता जुकाम के कारण ।


Angel emoji Hindi Meaning

  • Angel emoji Hindi Meaning


आपने कुछ बहुत अच्छा काम किया हो या किसी की मदद की हो और लोग आपको थैंक्यू बोले तो आप उनको ये इमोजी भेज सकते है या किसी को सही सलाह देते समय भी इस इमोजी का यूज किया जा सकता है ।


Cowboy with Hat emoji Hindi Meaning

  • Cowboy with Hat emoji Hindi Meaning


किसी अच्छे जोक को पढ़ने के बाद उसका रिप्लाई इस इमोजी के साथ किया जा सकता है । और किसी दोस्त की फोटो पर कमेंट करने में या कोई अच्छा म्यूजिक सुनने पर भी उसके रिप्लाई में इस इमोजी का यूज किया जाता है ।



Clown Face emoji Hindi Meaning

  • Clown Face emoji Hindi Meaning


किसी को चिढ़ाने के लिए या किसी को ये बोलने के लिए की तुम तो जोकर जैसे लग रहे इस इमोजी का यूज किया जाता है । आपने दोस्तो पर फनी कमेन्ट करने के लिये इस इमोजी का यूज किया जा सकता है । वैसे किसी को चिढाना भी गलत बात होती है ।

Lair emoji Hindi Meaning

  • Lair emoji Hindi Meaning


मुझे लगता है इस इमोजी का यूज किसी की नाक का मजाक उड़ाने की लिये किया जाता है । मुझे इस इमोजी के बारे में ज्यादा आईडिया नही है तुम्हे क्या लगता है जरूर बताना ।

Shushing Face emoji Hindi Meaning

  • Shushing Face emoji Hindi Meaning


ये इमोजी सबसे बेहतरीन तरीका बन सकती है किसी को चुप करने के लिए । अगर आपको कोई डिस्टर्ब कर रहा है तो आप उसको ये इमोजी भेज कर चुप होने के लिए बोल सकते है । ये बहुत ही यूजफुल इमोजी है ।


Hand Over Mouth emoji Hindi Meaning


  • Hand Over Mouth emoji Hindi Meaning



कभी कभी ऐसा होता है ना कि जब कोई ऐसी बात पता चलती है कि मुँह से निकलता है haaaaa और हम मुँह पर हाथ रख लेते है इसी भावना को दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है ।


Face With Monocle emoji Hindi Meaning


  • Face With Monocle emoji Hindi Meaning



आप किसी चीज में एक्सपर्ट है यह बात लोगो को बताने के लिए आपनिस इमोजी का यूज कर सकते है ।  या फिर आप हर चीज पर नजर रख रहे है इस बात को भी इस इमोजी से भली प्रकार समझाया जा सकता है ।


Nerd Face emoji Hindi Meaning

  • Nerd Face emoji Hindi Meaning


आप इस इमोजी का यूज करके भी लोगो को ये बता सकते है कि आप किस फील्ड में एक्सपर्ट है । हो सकता आप फिल्मो की अच्छी जानकारी रखते हो या विज्ञान की अपने हिसाब से आप इस इमोजी प्रयोग कर सकते है ।
वैसे खुद को बेवकूफ दिखाने के लिए भी लोग इस इमोजी का इस्तेमाल करते है ।



Smiling Devil emoji Hindi Meaning

  • Smiling Devil emoji Hindi Meaning


शरारत करने के बाद शरारती लोग इसके द्वारा लोगो को बता सकते है कि मैं ऐसा ही रहूंगा । मैं शरारत करता रहूंगा और मैं किसी से नही डरता हूँ । ये सब सिर्फ मजाक के लिये किया जाता है ।


Angry Devil emoji Hindi Meaning

  • Angry Devil emoji Hindi Meaning


क्या हुआ अगर आपके द्वारा बनाया हुआ प्लान फेल हो गया आप दोबारा कोशिश करेंगे इस बात को कहने के लिए ये इमोजी भी यूज में ली जाए तो बहुत अच्छा रहेगा ।


Ogre emoji Hindi Meaning

  • Ogre emoji Hindi Meaning


किसी को डराने के लिए आप इस इमोजी का सहारा ले सकते है । या फिर कोई डरावना जोक या बात कहते समय आप इस इमोजी को भी शामिल कर सकते है ।


Goblin emoji Hindi Meaning

  • Goblin emoji Hindi Meaning


भूतो की कहानी लिखते समय या किसी को भूतो के बारे लिखकर भेजते समय ये इमोजी भी आप चिपका सकते
 है । वैसे ये इमोजी बहुत ही भयानक लग रही ।


Skull emoji Hindi Meaning

  • Skull emoji Hindi Meaning


अपने दोस्तों को कोई डरावनी फ़िल्म देखने के बोलते समय आप ये इमोजी भी use कर सकते है ।


Ghost emoji Hindi Meaning

  • Ghost emoji Hindi Meaning


भूतो के ऊपर कोई मजाक करते समय या कोई जोक मारते समय यह इमोजी भी प्रयोग में लाई जाए तो फन और भी ज्यादा बढ़ जाएगी । अगली बार इसको ट्राई जरुर करना ।


Extraterrestrial emoji Hindi Meaning

  • Extraterrestrial emoji Hindi Meaning


दूसरी दुनिया के बारे में बात करते हुए या एलियन के बारे में कुछ बोलते समय आप यह इमोजी काम मे ले सकते
है । या फिर अपनी कल्पना की दुनिया के बारे में जिक्र करते हुए भी आप इसका प्रयोग कर सकते है ।


Robot emoji Hindi Meaning

  • Robot emoji Hindi Meaning


आधुनिक दुनिया के बारे में बात करते समय या किसी मशीन और रोबोट के बारे में कुछ लिखते समय इसका प्रयोग करना सही रहेगा । आने वाले समय के बारे में चर्चा करते हुए भी इसका कही न कही प्रयोग किया जा सकता है ।


Pile of Poo emoji Hindi Meaning

  • Pile of Poo emoji Hindi Meaning


दिखने में तो ये आइस क्रीम की तरह भी लगती है मगर क्या है ये आपको भी पता है अपने दोस्तों की मजाक उड़ाने के लिए या उनपर कोई फनी कमेंट करने के लिए ये इमोजी लोगो की फेवरेट इमोजी है । आप भी अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए इस इमोजी का प्रयोग जरूर करे बहुत मजा आएगा ।


Baby emoji Hindi Meaning

  • Baby emoji Hindi Meaning


न्यू बोर्न बेबी के बारे में कुछ लिखते हुए या किसी के घर अगर बेबी आने वाला है तो उनको सुभकामनाये देने के लिए ये इमोजी काम मे ली जा सकती है । या फिर किसी बच्चे के बारे कोई जोक लिखते समय भी इसका प्रयोग किया जा सकता है ।


Girl/Boy emoji Hindi Meaning

  • Girl/Boy emoji Hindi Meaning


बच्चो के बारे में आपने विचार लोगो तक पहुचाने के लिए आप ये इमोजी प्रयोग में ला सकते है । या फिर किसी लव स्टोरी को बताने के लिए भी ये काम मे ली जा सकती है ।


Woman/Man  emoji Hindi Meaning

  • Woman/Man  emoji Hindi Meaning


किसी के परिवार के बारे में कोई बातचीत करने के लिए यह इमोजी प्रयोग में लाना सही रहेगा । और आप आपमे हिसाब से इस औरत और आदमी की स्किन का कलर भी चुन सकते है ।


Old Woman/Man emoji Hindi Meaning

  • Old Woman/Man emoji Hindi Meaning


अपने दादा दादी या नाना नानी के बारे में कोई विचार शेयर करने के लिए आप इसका यूज कर सकते है । साथ ही किसी भी बूढ़े इंसान के बारे में कुछ कहने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते है ।


Woman/Man Health Worker

  •  Woman/Man Health Worker



चिकित्सा से सम्बंधित अपने विचार लोगो तक शेयर करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है । किसी नर्स, डॉक्टर के बारे आपको कुछ कहना है तो इसको भी साथ मे जोड़ सकते है । या फिर अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो इसको सम्मिलित करके अपना सपना दोस्तो को बता सकते है ।


Female/Male Student emoji Hindi Meaning

  • Female/Male Student emoji Hindi Meaning


अपने कॉलेज के समय के बारे में दोस्तो के साथ बात करते समय ये इमोजी एड करना बिल्कुल सही रहेगा ।
या कॉलेज के दिनों से जुड़ी कोई भी पल याद करके किसी को बताते हुए इसका यूज किया जाना चाहिए ।


Female/Male Judge emoji Hindi Meaning

  • Female/Male Judge emoji Hindi Meaning


आपका कोई मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा हो तो इसके द्वारा किसी को बता सकते है । या अगर आपका सपना जज बनने का है तो इसके द्वारा इसका वर्णन कर सकते है ।


Female/Male Farmer emoji Hindi Meaning

  • Female/Male Farmer emoji Hindi Meaning


उन लोगो के बारे में भी कुछ अच्छा लिखो या बोलो जो आपको खाना उपलब्ध करवाते है । इस इमोजी का प्रयोग करे और किशानो में बारे में कुछ अच्छे शब्द कहे ।


Female/Male Chef emoji Hindi Meaning

  • Female/Male Chef emoji Hindi Meaning


खाना बनाने की नोहबत अगर कभी आ जाये या आप कुछ अच्छा खाना बना ले तो खुद की तारीफ में दो शब्द जरूर बोले इस इमोजी को एड करके ।


Female/Male Mechanic emoji Hindi Meaning

Female/Male Mechanic emoji Hindi Meaning


घर का कोई छोटा मोटा काम अगर आप आपने तेज  दिमाग के द्वारा सफलतापूर्वक निपटा ले तो इसका प्रयोग करके उस काम के बारे अपनो को जरूर बताए । कि आज मैंने ये काम किया है । wow ।।।


उम्मीद करते है कि आपको Whatsapp emojis के Meaning अब अच्छे से समझ आ गए होंगे । कुछ इमोजीस अभी भी बच गई है हम जल्द ही आपको बची हुई इमोजीस का भी अर्थ बताएंगे ।


इन इमोजीस का प्रयोग किस विषय मे किस स्तिथि में किया जाता है ये तो आपको पता चल ही चुका है । आशा है कि आपको अब इनका प्रयोग करने में काफी आसानी हो जाएगी और आप अब इन Whatsapp Emojis का और भी अच्छे से प्रयोग करना सीख गए है ।

हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताना और अगर आप किसी इमोजी का मीनिंग पूछना चाहते है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है हमें आपके सवाल का जवाब देने में खुशी होगी ।